Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2018

Ho to aisa ho na to ho hi n,,,,:)))

सेब मीठा होना चाहिए, ‘लाल’ तो ‘आडवाणी’ भी हैं। राष्ट्रपति कलाम होना चाहिए, ‘मुखर्जी’ तो रानी भी है। लड़का द्रविड जैसा होना चाहिए, ‘राहुल’ तो ‘गांधी’ भी है। लड़का हँडसम होना चाहिए, ‘स्मार्ट’ तो फोन भी होते हैं। इंसान का दिल बड़ा होना चाहिए, ‘छोटा’ तो भीम भी है। लड़की में अक्ल होनी चाहिए, ‘सूरत’ तो गुजरात में भी है। रिप्लाई ढंग का होना हिए, ‘Hmmm’ तो भैंस भी करती है। व्यक्ति को समझदार होना चाहिए, ‘सेंसेटिव’ तो टूथपेस्ट भी है। घूमना तो हिल स्टेशन पर चाहिए, ‘गोवा’ तो पान मसाला भी है। दवाई ठीक करने के लिए होना चाहिए, ‘टेबलेट’ तो सैमसंग का भी है। मोबाइल जनरल मोड पर होना चाहिए, ‘साइलेंट’ तो मनमोहन भी हैं। टीचर ज्यादा नंबर देने वाला होना चाहिए, ‘अंडा’ तो मुर्गी भी देती है। फोन तो आईफोन होना चाहिए, ‘S1, S2…S4’ तो ट्रेन के डिब्बे भी होते हैं।

MSt and Bindasss WORDs ,,,gurranted to make laugh!!!!

MSt log swarg nhi jate balki jahan jate hain wha hi swarg bn jata hai :) >) :} And here is first one))) अच्छा हैँ कि सभी देवी देवता भारत में ही हुऐ है। अगर विदेशो में हुए होते तो घर की औरते कहती, लन्दन वाले भेरूजी की मानता पूरी करने जाना हैं। जापान वाली माताजी के दर्शन करने जाना है। ऑस्ट्रेलिया वाले ठाकुर जी के दर्शन करने जाना है। पति की तो बारह बजा देती!! 2. हनुमान जी: भोले नाथ, अब मैं धरती पर नहीं रह सकता शिव जी: क्यों? हनुमान जी: पहले लोग लेट कर, माथा टेकते थे.. फिर थोड़ा सा झुक कर टेकने लगे.. मैं फिर भी खुश था. लेकिन अब तो घोर कलयुग आ गया है.. आज मंदिर में 1 लड़की आयी और हाथ हिला कर बोली… “हेलो हनु, whatsup? ऐसे मुँह क्यों फुला रखा है !!! 3. गब्बर: कितने आदमी थे सांभा: 4 सरदार गब्बर: कौन कौन सांभा: राम पाल राम रहीम आशा राम राम बृक्ष गब्बर: क्या बात है रे कालिया ये चारों मे राम ही राम है ठाकुर: “राम नाम की लूट है लूट सको तो लूट ,अपनी लुटिया बची रही रहे चाहे किसी को कूट” गब्बर: जियो रे ठाकुर, अब अगला नंबर किसका? कालिया: अरे वही जो आँख मार

prepare fo science exam class 9

Q.  Define planetary electrons? Ans. Rutherford compared his model of an atom with our solar system where the nucleus is like the sun and the electrons are like the planets. Thus, these electrons are also called planetary electrons. Q.  Alloy cannot be separated by physical means, though it is considered a mixture. Why? Ans. Alloys are homogeneous mixtures of metals and cannot be separated into their components by physical methods. But still, an alloy is considered as a mixture because it shows the properties of its constituents and can have variable composition. Q.  How would you confirm that a colourless liquid given to you is pure water? Ans. Pure water has a fixed boiling point of 100 o C under standard atmospheric pressure. This fact can be used to confirm that a colourless liquid given to us is water as follows : We take the colourless liquid in a distillation flask fitted with a thermometer. Let us heat the flask with a gas burner till the liquid starts boiling

solve it fo` Maths Exam...class9

1.  Write linear equations representing a line which is parallel to y-axis and is at a distance of 2 units on the left side of y-axis. 2.  Find whether (0, −3) is a solution of linear equation, x – y + 3 =0? 3.  Construct an acute angle and draw its bisector. 4.  The edge of a solid cube is 6 cm. How many cubes of 6cm edge can be formed from this cube? 5.  The curved surface area of a right circular cylinder of height 21 cm is 957cm 2 . Find the diameter of the base of the cylinder. 6.  Find the radius of largest sphere that is carved out of the cube of side 8 cm. Section-B 7.  In the given figure, P is any point on the diagonal AC of the parallelogram ABCD. Show that ar(ΔADP) = ar (ΔABP). 8.  In the given figure, O is the centre of the circle and BA = AC. If ∠ABC = 50 o , find ∠BOC and ∠BDC.   9.  Using ruler and compass, construct ∠XYZ = 105 o . 10.  A cone is 8.4 cm high and the radius of its base is 2.1 cm. It is melted and recast into a sphere. Find the r

what do you choose??

Hate has 4 letters so does Love............. Enemies has 7 letters so does Friends........ Lying has 5 so does Truth.......... Negative has 8 so does Positive....... Under has 5 so does Above....... Cry has 3 letters so does Joy.......... Anger has 5 letters so does Happy....... Right has 5 letters so does Wrong....... Are they by Coincidences ? It means Life is like a Double edged Sword, We should choose the BETTER SIDE OF LIFE......!!

now my last session of school life--

कानों में घंटी की आवाज़ फिर गूँज उठेगी , टीचर की प्यार भरी डांट जैसे कानों को छू कर निकलेगी . हँसीं के ठहाके , फिर थोड़ी सी शरारत , दोस्त की प्यार भरी मुस्कान , फिर थोड़ी सी नज़ाकत . संजोयी हैं यादें यहाँ कितनी सारी , जाने ज़िन्दगी कब उड़ चली . स्कूल की हर याद जैसे दिल के भीतर बस जायगी , याद आएंगे ये पल , याद आएगी ये दुनिया . आँखों के समक्ष हर पल की धुंधली तस्वीर लौट आएगी , कानों में जैसे हर लफ्ज़ की झंकार सुनाई पड़ जायगी . मैडम के प्यार , आशीर्वाद के लिए लम्हे तरस जायेंगे , दोस्तों की एक झलक के लिए , आँखें नम हो जायंगी . प्यार की मज़बूत डोर बंध जायगी , यादों की डोलियाँ जो हमारे संग जाएँगी , जब स्कूल के जीवन की गतिविधि पूरी होगी…. चल पड़ेंगे हम अपनी नयी दुनिया बसाने , ख़्वाबों के नए दीप जलाने . सपनों की नयी आस जगेगी , यादों की वही डोली सजेगी . थिरक जायेंगे कदम नयी धुन पर , ठहर जाएगी हवा नयी सरगम पर . खिलेंगे नए फूल इस गुलशन में , नयी कलियों की महक आँगन में बहेगी , जब स्कूल के जीवन की गतिविधि पूरी होगी….

Hayyyy re exammmmmmmmmm!

उफ़! ये पढाई किसने बनाई, कहाँ से जन्मी कहाँ से आई, पापा कहते पढो  CHEMISTRY . याद करो EQUATION. MUMMY  कहती पढो HISTORY, रटो CIVILIZATION, भैया कहते पढ़ो MATH तुम, सीखो  CALCULATION . आ रहे हैं EXAMINATION, बढ़ने लगा TENSION, खत्म परीक्षा का मौसम हो, करूँ मैं RELAXATION. प्रभु तुम हम को शक्ति देना, डर को मन से हर लेना, हम को पास जरूर कर देना, करें हम  CELEBRATION .